कटिहार, जनवरी 20 -- समेली,एक संवाददाता प्रखंड स्तरीय पीबीएल मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन मध्य विद्यालय चकला खैरा परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीओ विभूति भूषण ने किया। मेला का शुभारम्भ संयुक्त रूप से प्रधानाध्यापक विभूति भूषण , बरूण कुमार यादव , लेखापाल बिनोद कुमार सिंह, डाटा आपरेटर प्रवीण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेला में समेली प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों के द्वारा गणित व विज्ञान विषय से जुड़े आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए गए। इस दौरान निर्णायक मंडली में नजबुल्ला नैयर , रवि कुमार , निहारिका कुमारी , संजय वर्णवाल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...