सिमडेगा, नवम्बर 13 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। बीआरसी के द्वारा गुरुवार को प्रखंड स्तरीय निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के तहत क्विज, निबंध, पेंटिंग, नृत्य, गायन, ड्रामा, कथा वाचन का आयोजन किया गया। कथा वाचन में प्रथम नंदिनी कुमारी, दिलीप महली, द्वितीय करुणा कुमारी, तृतीय प्रमिला डांग, पेंटिंग में खुशी कुमारी, मुकेश महतो, गुड़िया कुमारी, निबंध में ममता कुमारी, निशा कुमारी, फुलमनी कुमारी, क्विज में अंजली डुंगडुंग, नंदिनी कुमारी, विराजनी बा, ने क्रमश प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सफल विद्दर्थियो को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीओ प्रमिला बड़ाईक, खुशबू कुमारी, सुनीता कुल्लू, दिव्या डुंगडुंग, शिक्षक मोहित मिश्रा, संजय कुमार, बसंत तिर्की, सुशीला प्रभात कु...