मुंगेर, दिसम्बर 27 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। भारत सरकार के युवा खेल मंत्रालय की ओर से स्थानीय रामपुर मैदान जमालपुर में आयोजित प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। यहां कबड्डी, वॉलीबॉल एवं 400 मीटर बालक एवं बालिका वर्ग का दौड़ आयोजित की गयी। इसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का पहला खेल कबड्डी में रामपुर बनाम जमालपुर टीम के बीच खेला गया। रामपुर की टीम 40-20 से विजयी रही। जबकि दूसरा मैच वॉलीबॉल का हुआ। इसमें गढ़ी रामपुर बनाम रामपुर के बीच काफी रोमांचक व संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। इसमें गढ़ी रामपुर की टीम ने रामपुर को 3-1 पराजित कर फाइनल जीत लिया। प्रतियोगिता के अगले दौर में 400 मीटर का बालक एवं बालिका के लिए दौड़ आयोजित की गयी। बालक वर्ग में प्रथम अंकित कुमार, द्वितीय विक्रम कुमार और तृतीय स्...