गोड्डा, अक्टूबर 12 -- सुन्दरपहाड़ी, एक संवाददाता प्रखंड संसाधन केंद्र सुन्दरपहाड़ी के सभागार में मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरिप्रसाद ठाकुर के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम पूर्व की बैठक की समीक्षा की गई तत्पश्चात स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग,रेल प्रोजेक्ट का मार्क अपलोड और पोषक क्षेत्र का निर्धारण की जानकारी शिक्षकों से ली गई। साथ ही पोशाक हेतु बच्चों का खाता कक्षा एक से बारह तक अपलोड,नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का परीक्षा का परिणाम,एक पेड मां के नाम के अंतर्गत वृक्षा रोपण शत प्रतिशत,एम डी एम में बच्चों का संख्या बढ़ाने,मीनू के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराने,ई विद्यावाहिनी में बच्चों की छात्र उपस्थिति दर्ज करना एवं शिक्षक प्रतिदिन विद्यावाहिनी में अपनी उपस्थित दर्ज करना है आदि कड़ी ...