मधेपुरा, सितम्बर 15 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कार्यरत वाहन चालकों के द्वारा संविदा पर समायोजन और सम्मानजनक मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक नरेंद्र नारायण यादव को आवेदन सौंपा। वाहन चालकों का कहना है कि बीते कई वर्षों से वाहन चालक के रूप में कार्य करते आ रहे हैं प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 536 रूपए पारश्रिमिक मिल रहा है इतने कम पारश्रिमिक में पारिवारिक भरण पोषण के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई में परेशानी होती है। इसलिए संविदा पर समायोजन व उचित परश्रिमिक का भुगतान करने की मांग की गयी है। मौक पर सुभाष कुमार, सुमित कुमार, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, सिंटू कुमार, राज किशोर मंडल, पप्पू कुमार, उमेश कुमार, अमरजीत कुमार, मो. अली, राहुल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...