चतरा, अक्टूबर 4 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में दुर्गा पूजा का त्योहार हर्शोल्लास और सद्भावना के साथ सम्पन्न हो गया। यह त्योहार कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हुआ और दश दिनों तक चलने वाला यह पर्व गुरुवार को हवन एवं भंडारा के साथ पूरे क्षेत्र में में शांतिपूर्णक और आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की ओर से सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा का मुक्कमल व्यवस्था किया गया था। प्रखंड में लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानों में मां दुर्गा का प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया। विजयादशमी के शुभ अवसर पर प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों के आसपास मेला का आयोजन हुआ।मेले में गहमागहमी और रौनक का अनोखा नजारा देखने को मिला। सुबह से ही बच्चे, युवा और बुजुर्ग उत्साहित होकर मेला घूमने और खरीदारी करने पहुंचे। ...