बेगुसराय, जनवरी 23 -- गढ़़पुरा,एक संवाददाता। गढ़़पुरा प्रखंड क्षेत्र में कुल 118 आंगनबाड़ी केन्द्र है । जिसमें वर्तमान में कुल 117 आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रुप से संचालित है। क्योंकि एक सेविका का देहांत हो गया जिसके कारण एक आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नहीं हो रहा है। लेकिन ताजुब की बात तो यह है कि इतने आंगनबाडी़ केंद्रों में सिर्फ 27 के पास अपना भवन हैं। वहीं, 77 किराये के मकान में चल रहे हैं। वहीं , इस संबंध में सीडीपीओ अनूप जयसवाल ने बताया की वर्तमान में इसके अलावे चार अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर भवन निर्माण का कार्य हो रहा है जिसमें दो केन्द्र मौजी हरिसिंह , एक सोनमा और एक कौरय में निर्माणाधीन है। जबकि,इस भवन निर्माण नाबार्ड योजना के अंतर्गत हो रहा है। वहीं, आगे बताया की शेष अन्य आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भूमि की तलाश की जा रहीं हैं। भ...