चतरा, जून 17 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के हुमाजांग एवं घोड़दौड़ पंचायत सचिवालय प्रांगण में सोमवार को डीसी के निर्देश पर शिविर का आयोजन कर कई लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। साथ ही दर्जनों लोगों को स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां भी दी गई। प्रखंड के जनसेवक सह जीपीएस रोहित कुमार ने बताया कि हुमाजांग में 9 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। आधार कार्ड राशन कार्ड मिसमैच के कारण एवं सर्वर काम नहीं करने के कारण दर्जनों आवेदन जमा होने के बाद भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है। वहीं घोड़दौड़ पंचायत में 15 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया जबकि यहां भी सर्वर और नाम में गड़बड़ी रहने के कारण दर्जनों आवेदन जमा होने के बाद कार्ड नहीं बन पाया। यहां भी दर्जनों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवाईयां दी गई। मौके पर पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव एवं अ...