बांका, मई 30 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को वाटर प्यूरीफायर लगाया गया जिससे अब लोग भीषण गर्मी में शीतल जल का आनंद ले सकेंगे। वाटर प्यूरीफायर का उद्घाटन जिला अवर निबंधक हेमंत कुमार, बीडीओ प्रतीक राज, सहायक अवर निबंधक मुकेश कुमार सुमन तथा नपं के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मालूम हो कि प्रखंड मुख्यालय में पूर्व से लगा वाटर प्यूरीफायर काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ था। जिससे प्रखंड कार्यालय आने वाले लोगों को पीने के पानी के लिए जगह-जगह भटकना पड़ता था, लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ता था। साथ ही वाटर प्यूरीफायर के समीप काफी गंदगी पसरी रहती थी।कुछ दिनों पूर्व डीएम अंशुल कुमार ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया था जिसमें पाया कि मुख्यालय में पीने के पानी की सुविधा नहीं ...