मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को हड़ताली स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मियों ने आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि 20 अगस्त को स्वच्छता कर्मियों ने पटना में आठ सूत्री मांगों से सरकार को अवगत कराया था। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। जितेंद्र कुमार ने कहा कि स्वच्छता पर्यवेक्षक को अंशकालिक से पूर्णकालिक होना चाहिए। उन्होंने सरकार से पर्यवेक्षक का मानदेय 20 हजार और स्वच्छता कर्मी का 10 हजार देने की मांग की। इस मौके पर हसीना खातून, सोहन राम, विनोद रजक, पंकज कुमार, रंजीत कुमार, मुन्ना कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...