समस्तीपुर, जुलाई 20 -- रोसड़ा। प्रखंड बीस सूत्री की दूसरी बैठक अध्यक्ष नुनू प्रसाद झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सचिव सह बीडीओ राकेश कुमार ने किया। इसमें सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं का जिक्र करते हुए उसका निदान किये जाने की मांग की। सदस्यों ने बैठक में अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों पर भी नाराजगी व्यक्त की। सदस्यों द्वारा कहा गया कि पिछली बैठक में भी रोसड़ा थानाध्यक्ष व उनके कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे और इस बैठक में भी थाना के कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं है, जो घोर लापरवाही है। इस पर सभी सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वरीय अधिकारियों को पत्राचार किये जाने की बात कही। वहीं बिजली जेई के भी अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी। उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह जहांगीरपुर दक्षिण वार्ड नं 01 के नल जल अनुरक्षक का मानदेय बका...