किशनगंज, सितम्बर 6 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालयों में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया। शिक्षक से राष्ट्रपति तक का सफर तय करने वाले राधाकृष्णन के जीवन वृतांत और विचारों को शिक्षकों ने स्कूली बच्चों के बीच साझा किया। इस मौके पर विद्यालयों में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती मनाई गई। मध्य विद्यालय फुलवाड़िया, उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ , उत्क्रमित विद्यालय शीशागाछी आदि विद्यालयों में शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्...