बांका, दिसम्बर 21 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के सभी संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रजनी कुमारी की देखरेख में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। सामाजिक अंकेक्षण का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केन्द्रों पर संचालित सेवाओं की पारदर्शिता, गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त करना है। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान सीडीपीओ स्वयं आंगनबाड़ी केन्द्र लठाने केन्द्र संख्या-25 एवं विशनपुर केन्द्र संख्या-34 पर उपस्थित रहीं, जहाँ उन्होंने केन्द्रों की साफ-सफाई, पंजी संधारण, बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार वितरण एवं अन्य व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। वहीं अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महिला पर्यवेक्षिका मोनिका कुमारी, उषा कुमारी एवं अहमदी खातून अपने-अ...