देवघर, जुलाई 8 -- पालोजोरी, प्रतिनिधि। राज्य परियोजना निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद झारखंड के निर्देश के आलोक में प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को समावेशी शिक्षा के तहत स्कूली बच्चों के लिए दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। दिव्यांग बच्चों के लिए बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। विशेष जांच शिविर का उद्घाटन बीडीओ अमीर हमजा व बीपीओ नारायण मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जांच शिविर में एलिम्को कानपुर की टीम की भी भागीदारी रही। डॉक्टर पिंटो, अरूण कुमार, वरुण कुमार आदि ने 95 बच्चों की जांच की व आवश्यक सलाह के साथ सहायक उपकरणों को लेकर अनुशंसा की। शिविर में 4 बच्चों को ट्राइ साइकिल, 7 बच्चों को व्हील चेयर, 2 को सीपी चेयर, 6 को हियरिंग एड, 1 को बैट्री ट्राइ साइकिल, 6 बच्चों को ब्रेल किट प्रदान की गई। दिव्यांगता...