चतरा, जनवरी 14 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत योगियारा पंचायत स्थित बाबा कुटी आश्रम में बुधवार को श्री सत्यनाम बापू जी का 78वीं पुण्य तिथि मनाई गई। पुण्य तिथि के मौके पर प्रदेश के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता परिवार के साथ आश्रम में माता टेकर और सुख समृद्धि की कामना की। श्री सतनाम बापू जी का निधन आज के दिन ही 14 जनवरी 1948 को हुई थी। उनके पुन्य तिथि कार्यक्रम में झारखंड के आलावा बिहार, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों से भी उनके अनुयाई आश्रम पहुंचते हैं और उनके बने समाधि पर फुल माला अर्पित कर श्रद्धांजली देते हैं। इस मौके पर 14 और 15 जनवरी यानि दो दिनों तक यहां मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चों के लिए खेल तमाशा और झुला आदि का व्यवस्था किया गया है। वहीं आज विशेष रूप से लंगर का व्यवस्था किया गया है। इस अवसर पर कई स्...