बक्सर, जून 9 -- डुमरांव। प्रखंड के दखिनाव गांव में हर साल मां काली पूजा, धूमधाम के साथ किया जाता है। इस वर्ष भी सोमवार को मां काली के भक्तों ने मां काली के जयकारे का था उनकी पूजा की। इस पूजा में गांव के युवक, युवतियां और समाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इससे पहले ग्रामीणों ने मां की तस्वीर के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया, फिर मंदिर के पास आकर विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस दौरान घड़ी-घंट की आवाज से पूरा गांव गुंजयमान होता रहा। फिर सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस पूजा में मुख्यरूप से अमित कुमार दूबे, सुभाष सिंह, विद्या सागर सिंह, संतोष दूबे, राकेश कुशवाहा, गौतम कुशवाहा, शिबू दूबे, रंजन दूबे, हैप्पी कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...