हाजीपुर, दिसम्बर 14 -- गोरौल, संवाद सूत्र गोरौल प्रखंड कार्यालय में शौच के लिए गयी एक युवती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया। इस मामले में थाना क्षेत्र के सोंधो कहरटोली गांव निवासी आंचल कुमारी ने थाने में आवेदन दिया है। बताया कि वह एवं उसकी छोटी बहन प्रखंड कार्यालय के सामने शिव मंदिर के पास चाय की दुकान चलाती है। शनिवार को वह शौच के लिये प्रखंड कार्यालय में बने शौचालय में गयी थी। इतने में एक युवक आ धमका और उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा। हल्ला करने पर कुछ लोग जुट गये और युवक भाग गया। उसके बाद वह चाय की दुकान पर चली गयी। इतने में युवक कुछ लोगों के साथ लाठी डंडा लेकर चाय दुकान पर आ धमका और पुनः दोनों युवती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर मारपीट किया। इस मामले में थाने के ही मखदुमपुर गांव निवासी अभिषे...