कोडरमा, जनवरी 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ एवं सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में सभी बीएलओ, सुपरवाइजर एवं निर्वाचन कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 10 जनवरी 2026 को वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्राप्त निर्देशों के आधार पर निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बीएलओ एप के माध्यम से मतदाता आधार सीडिंग की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया। कम प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को चिन्हित कर उनके क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। राज्य या क्षेत्र से बाहर रहने वाले मतदाताओं का डिजिटलीकरण, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण सूची का शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण तथा सभी पात्र मतदाताओं के सीडिंग कार्य को शीघ्र पूर्ण करने पर जोर दिया गया। साथ ही विशेष अभियान...