बगहा, अक्टूबर 5 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। बारिश का पानी शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में भर गया। देखते ही देखते पानी प्रखंड कार्यालय में भी घुसने लगा। बीडीओ व सीओ के सरकारी आवास में भी पानी घुस गया। पानी घुसने से कार्यालय कर्मियो व अधिकारियों के साथ बारिश में प्रखंड पहुचे आवेदकों को भी काफी परेशानी हुई। प्रखंड के प्रधान लिपिक प्रदीप कुमार पासवान ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि से ही क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते पूरा कार्यालय परिसर में पानी भर गया है। कर्मी ने बताया की शनिवार को जब वे कार्यालय पहुचे तो बीडीओ कार्यालय, आवास योजना कक्ष, आरटीपीएस कक्ष, एलएसबीए कक्ष समेत तमाम कमरों में पानी भर गया था। बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से प्रखंड कार्यालय व बीडीओ आवास में पानी घुस गया है। दूसरी तर...