दुमका, जनवरी 22 -- जामा, प्रतिनिधि।जामा प्रखंड कार्यालय परिसर में चारों ओर झाड़ियों का अंबार लगा हुआ है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिसर में लंबे समय से साफ-सफाई नहीं होने के कारण तरह-तरह की झाड़ियां उग आई हैं। इन झाड़ियों के कारण मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ गया है, जिससे प्रखंड कार्यालय आने वाले लोगों को असुविधा हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रखंड कार्यालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण विभिन्न कार्यों से आते हैं, लेकिन झाड़ियों और मच्छरों की वजह से उन्हें काफी दिक्कत होती है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं, मच्छरों के कारण बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द प्रखंड कार्यालय परिसर की साफ-सफाई...