अररिया, दिसम्बर 26 -- रानीगंज। एक संवाददाता। मंगलवार की देर रात को रानीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में बिजली के तार व उपकरण की चोरी मामले में पुलिस ने घटना का उद्भेदन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति रानीगंज नगर पंचायत निवासी राजा कुमार पिता संजय मंडल है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के बिजली का तार व अन्य बिजली उपकरण भी बरामद किया है। चोरी के दौरान चोरों की घटना की वारदात कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा गया कि दो चोर मिलकर पूरे प्रखंड कार्यालय परिसर की वायरिंग उखाड़कर तार चोरी कर रहे हैं। रानीगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई। जांच के क्रम में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी निशानदेही पर चोरी का तार और यू...