बिहारशरीफ, जून 18 -- प्रखंड कार्यालय परिसर में खुलेगा जीविका दीदी अधिकार केंद्र दीदी लैंगिक समानता लाने के साथ ही महिलाओं को न्याय देने में करेंगी सहयोग इस केंद्र पर महिलाओं को मिलेगी हर तरह की मदद फोटो : सरमेरा बीडीओ : सरमेरा प्रखंड कार्यालय में बुधवार को जीविका दीदी की बैठक में योजनाओं की जानकारी देते बीडीओ रौशन भूषण व अन्य। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में जल्द ही जीविका दीदी अधिकार केंद्र खुलेगा। इस केंद्र पर महिलाओं को हर तरह की मदद मिलेगी। यहां दीदी लैंगिक समानता लाने के साथ ही महिलाओं को न्याय देने में सहयोग करेंगी। प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ रौशन भूषण ने इसकी जानकारी दी। सी थ्री के सहयोग से उनकी अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय जेंडर फोरम का गठन किया गया। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक सरयू कुमार व प्रबंधक स...