अररिया, जनवरी 7 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय परिसर में आधार सेंटर पुन: शुरु हो गया है। पिछले कई माह से सेवाएं बाधित रहने के कारण लोगों को नए आधार बनाने एवं संशोधन के लिए काफी परेशानी होती थी। लोगों को इधर उधर भाग दौड़ लगानी पड़ती थी। सेंटर संचालक अभिषेक कुमार ने बताया कि अब आधार संबंधी सभी कार्य पूर्व की भांति नियमित रुप से किए जाएंगे। लोगों को आधार बनवाने या अपडेट कराने के लिए दूर नहीं जाना होगा। अब सभी जरुरुी काम एक ही जगह हो सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...