रांची, दिसम्बर 26 -- रांची, संवाददाता। चुटिया प्रखंड कांग्रेस समिति ने शुक्रवार को उन्नाव की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के जुर्म में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा को निलंबित करने के विरोध में प्रदर्शन किया। समिति ने चुटिया स्थित इंदिरा गांधी चौक से प्रदर्शन शुरू किया। मोहल्ले का भ्रमण करते हुए रांची रेलवे स्टेशन के पास समापन किया। सदस्यों ने फैसले का विरोध करते हुए पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी देने की मांग की। मौके पर रांची महानगर कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष सह चुटिया प्रखंड प्रभारी अरुण चावला, प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत गौरव, शशिभूषण राय, कृष्णा सहाय, संजीव महतो, दीपेश पाठक, बिरसा तिर्की, विकास सिंह, महेश राय, अजय महली, सावन लोहारा, श्याम कुमार, विवेक सिंह, रवि गोस्वामी, करण नायक सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...