चतरा, दिसम्बर 31 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड कार्यालय में सामाजिक सुरक्षा के कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार का सोमवार की देर शाम आकस्मिक निधन हो गया। मालूम हो कि बरवाडीह गांव निवासी बुधन दांगी के बड़े पुत्र प्रदीप कुमार का सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई, इसी दौरान परिजनों ने आनन फानन में बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग ले जा रहे थे, इसी क्रम में बीच रास्ते में ही कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदीप कुमार का देहांत हो गया। मौत की खबर सुनते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी से अंचलाधिकारी उदल राम सहित प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मी उनके घर पहुंच कर सांत्वाना दिए। बीडीओ सह सीओ उदल राम ने प्रदीप कुमार के परिजनों को इस दुखद घटना के बाद हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...