कटिहार, सितम्बर 25 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक, राजस्व ने 25 सितंबर को सभी प्रखंडों में विद्युत विभाग द्वारा शिविर लगाए जाने का निर्देश जारी किया है। शिविर में उपभोक्ताओं की शिकायत सुनकर उसका निपटारा किया जाएगा। स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत, बिजली बिल सुधार, गलत रीडिंग, नए विद्युत कनेक्शन, कृषि कार्य के लिए कनेक्शन आदि शिकायतों का समाधान किया जाएगा। शिविर में 125 यूनिट बिजली फ्री, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं को साइबर ठगी से बचने को लेकर जागरूक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...