पटना, अक्टूबर 8 -- राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सक्रिय है। प्रखंडों में सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने का अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। इसी क्रम में बख्तियारपुर बाजार, मुख्य सड़क और सरकारी परिसरों के आसपास लगे राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर हटाए गए। वहीं, दनियावां बाजार,फरीदपुर बाजार, मछरियावां बाजार और विभिन्न गांवों में लगे राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर को हटाया गया। दनियावां-फतुहा एनएच 30ए पर लगे होर्डिंग्स भी हटा दिये गये। मनेर में सीओ पूजा कुमारी के नेतृत्व में मनेर पड़ाव सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों से राजनीतिक दलों के पोस्टर- बैनर हटाया गया। वहीं, जेसीबी की मदद से बड़े-बड़े होर्डिंग्स भी उखाड़े गए। वहीं, मसौढ़ी‌ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार और नगर परिषद द्वारा ...