गंगापार, जनवरी 11 -- गंगा इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव समारोह में शिक्षा, संस्कार और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचयू के पूर्व कुलपति एवं उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रो जीसी त्रिपाठी ने कहा कि आज के समय में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ संस्कारों की सबसे अधिक आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बालक-बालिका को प्रतिदिन अपने माता-पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेना चाहिए तथा प्रकृति का वंदन कर उसके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. जीसी त्रिपाठी एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। विशिष्ट अतिथि आरपी रस्तोगी इंटर कॉलेज शिवपुर के प्रधानाचार्य लालजी यादव ने कहा कि...