गया, अगस्त 29 -- फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण किया गया। स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने पौधरोपण कर हरियाली व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। साथ ही पौधों को लगाने के साथ उसमें पानी डालने, उसका संरक्षण करने और उसे सुरक्षा प्रदान करने का भी संकल्प लिया गया। स्कूल के निवर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दास ने कहा कि प्रकृति ही हमारे जीने की आधार है। हरियाली व पर्यावरण जितना स्वच्छ व सुंदर होगा। हमारा जीवन उतना ही बेहतर होगा। इसके लिए हरियाली लानी होगी। हमें पौधे लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने घरों के आसपास जगह के अनुसार छोटे-बड़े पौधे लगाने चाहिए। इससे स्वच्छ हवा के साथ हरियाली भी आएगी। मौके पर शिक्षक संजीव कुमार, विकास कुमार, शिक्षिका प्रतिमा कुमारी, अनुराधा कु...