पटना, दिसम्बर 26 -- प्रकाश पर्व पर सुरक्षा के लिए पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। इसमें शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पटना पहुंच रहे हैं। उनके निवास वाले होटल व अन्य जगह के अलावा लंगर स्थल पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। वहां 250 पुलिसकर्मी के अलावा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल (बीएसएपी) की चार कंपनियों को तैनात किया गया है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बलों की भी लगाया जाएगा। पटना सिटी में प्रकाश पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु पटना पहुंच रहे हैं। पुलिस मालसलामी थाना क्षेत्र में विशेष चौकसी बरत रही है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसको लेकर पुलिस सजग है। उनकी सुविधा के लिए यातायात प्रबंधन, वाहनों की समुचित...