पटना, दिसम्बर 23 -- पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359 वें प्रकाश पर्व पर सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बिहार तैयार है। सिख संगतों के स्वागत की जिम्मेदारी हमारे लिए सौभाग्य की बात है। बिहार सरकार का उद्देश्य है कि हर श्रद्धालु यहां की आतिथ्य परंपरा, सफाई और सेवा भावना को अनुभव करे। प्रकाश पर्व का आयोजन बिहार की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा और धार्मिक पर्यटन को नई पहचान देगा। उन्होंने सोमवार को मुख्य सचिवालय स्थित विभागीय कार्यालय में तैयारियों को लेकर एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह, पर्यटन निदेशक उदयन मिश्रा, संयुक्त निदेशक राजेश रौशन, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) के महाप्रबंधक चंदन चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मंत्री ने प्रकाश पर्व ...