कोडरमा, दिसम्बर 30 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। सिखों के दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 359वां पावन प्रकाश पर्व मंगलवार को झुमरी तिलैया में बडे श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरुनानक पुरा में विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें काफी संख्या में संगत ने हाजिरी भरकर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा गुरु नानक पुरा को भव्य रूप से सजाया गया था। पूरे गुरुद्वारा भवन को आकर्षक झालरों से सुसज्जित किया गया। विशेष दीवान की शुरुआत गुरुवाणी के पाठ से हुई। भटिंडा (पंजाब) से आए रागी भाई गुरभेज सिंह जी ने अपने जत्थे के साथ मधुर शबद कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद ज्ञानी कुलदीप सिंह जी और ज्ञानी निरंजन सिंह जी ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन सं...