नई दिल्ली, जुलाई 7 -- जयपुर में दिल दहला देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। शहर के अशोक नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात को जो हुआ, उसने न सिर्फ परिजनों बल्कि पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। दो युवा, जो एक-दूसरे से प्यार करते थे, जिंदगी के संघर्ष और समाज की बंदिशों से हार मानकर मौत को गले लगा बैठे। मृतकों की पहचान टोडाभीम, करौली निवासी 18 वर्षीय मनीष कुमार महावर और मालवीय नगर, झालाना डूंगरी की 20 वर्षीय युवती के रूप में हुई है। दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे और हाल ही में घर छोड़कर गायब हो गए थे। पुलिस को घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन पूरे घटनाक्रम से साफ है कि यह आत्महत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई। चार जुलाई की रात करीब 11:30 बजे, दोनों जयपुर रेलवे...