बागपत, सितम्बर 2 -- इश्क अक्सर अधूरा रह जाता है। कई बार युवा गलत फैसले ले लेते हैं। ऐसा ही कुछ बागपत में हुआ। जहां मंगलवार को एक कपल ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। कुछ ही पल में दोनों के शवों के टुकड़े-टुकड़े हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ये घटना कोतवाली क्षेत्र के अहेड़ा हाल्ट का है। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया कि सुबह सहारनपुर से दिल्ली जा रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन के अहेड़ा हाल्ट पर पहुंचते समय करीब 21-22 साल के युवक-युवती अचानक पटरी पर ट्रेन के सामने आ गए जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय पुलिस द्वारा घटना की ज...