बोकारो, जून 2 -- गोमिया, प्रतिनिधि। भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से स्वांग व्यवसायी संघ द्वारा वन बी मार्केट परिसर में प्याऊ की व्यवस्था की गई है। सोमवार को इस प्याऊ का उद्घाटन गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो और जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बीडीओ ने कहा कि गर्मी के मौसम में बाजार आने-जाने वालों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है। खासकर मजदूर वर्ग और आम जनता को अपने कार्यों के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता है, ऐसे में प्याऊ जैसी व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है। संघ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सामाजिक सोच से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, बनवारी लाल, सुनील सिंह, संजय श्रीवास्तव, राजू अग्रवाल, पंकज श्रीवास्तव, फिरोज खान, सुबोध श्रीवास्तव, अनिल स्वर्णकार आदि थे।

हिंदी ...