देहरादून, जनवरी 23 -- पौड़ी। पौड़ी शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान सुबह से ही बादलों से घिरा हुआ था। दोपहर में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश भी शुरू हो गई। सर्द मौसम की ये पहली बारिश भी है। मौसम के करवट बदलने से ज़िले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की उम्मीद हैं। मौसम के मिजाज बदलने से किसानों की उम्मीद जग गई हैं। सर्द मौसम में बारिश नहीं होने और ऊपर से पाला गिरने से फसलों को भी नुकसान हो रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...