बोकारो, दिसम्बर 30 -- बेरमो। पौष बड़ा महोत्सव के नाम से भारी ठंड के लिए प्रसिद्ध पौष माह में रविवार की शाम फुसरो बाजार स्थित श्री अग्रसेन भवन में बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन ने एक आयोजन किया। जहां मारवाड़ी समाज सहित आमंत्रित जनों को जाड़े में शरीर को गर्माहट देने वाले स्वादिष्ट दालों से बने बड़ा-पकौड़ा, भुजिया घुघनी जैसे व्यंजन परोसे गए। फुसरो की कड़कड़ाती पौष माह की सर्दी में राजस्थानी परंपरानुसार गरमा-गरम व्यंजनों व चाय की चुस्की लेने के दौरान मारवाड़ी सम्मेलन के बेरमो शाखा अध्यक्ष छीत्तरमल अग्रवाल और महामंत्री कृष्ण कुमार चांडक ने बताया कि पौष बड़ा महोत्सव राजस्थान की संस्कृति से जुड़ा जो ठंड के मौसम में एक साथ मिलने का अवसर देता है। दाल से बने मसाले युक्त स्वादिष्ट व्यंजन ठंड के मौसम में शरीर को गरमाहट देते हैं। इन व्यंजनों को‌ पहले भगवान ...