रांची, जनवरी 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। बांग्ला सांस्कृतिक कर्मीवृंद की ओर से बुधवार को एलईबीबी हाई स्कूल सभागार में पारंपरिक- पौष पर्व, का आयोजन किया गया। बांग्ला लोक-संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत को समर्पित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कला-संस्कृति प्रेमियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अरूपना चौधरी के निर्देशन में बच्चों ने रविंद्र संगीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और वातावरण को संगीतमय बना दिया। इसके बाद अर्पिता भट्टाचार्य व अजना मित्र के निर्देशन में दो सामूहिक गायन दलों ने पौष पर्व के गीतों और मधुर धुनों से सभागार को उत्सवी रंग में रंग दिया। काव्य-पाठ सत्र में भी साहित्यकारों व संस्कृतिकर्मियों की सहभागिता रही। व्यवस्था व संचालन में सुबीर लाहिड़ी, वैशाली शेखर, नीता भट्टाचार्य, सजल बनर्जी, डॉ अरिंदम चटर्जी,...