धनबाद, दिसम्बर 31 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। पौष एकादशी पर धनबाद श्याम-भक्ति के रंग में सराबोर हुआ। श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति हीरापुर की ओर से 157वीं श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा एवं तृतीय श्री श्याम वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। हीरापुर स्थित श्री श्याम मंदिर से 125 निशान (ध्वजाएं) विधिवत पूजन-अर्चना के बाद रवाना हुआ। श्याम के जयकारे लगाते हुए भक्त झरिया खाटूधाम पहुंचे, जहां बाबा श्याम के चरणों में निशान समर्पित किए गए। श्याम का अलौकिक दरबार सजा : हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में शाम में बाबा श्याम का भव्य व अलौकिक दरबार सजा। संध्या पूजन पंडित अजय शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया गया। पूजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने सपत्नीक बबिता अग्रवाल के साथ बाबा श्याम की पूजा की। पूजन उपरांत भजन संध्या में भजन कलाकारो...