धनबाद, दिसम्बर 30 -- धनबाद। पौष एकादशी पर मंगलवार को श्याम प्रेमियों की आस्था, श्रद्धा और समर्पण एक बार फिर भव्य रूप में साकार होने जा रहा है। श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति, हीरापुर की ओर से तृतीय श्री श्याम वार्षिक महोत्सव एवं 157वीं श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा का आयोजन होगा। 30 दिसंबर मंगलवार को प्रातः छह बजे, श्री श्याम मंदिर, हीरापुर से झरिया धाम तक ध्वजा पदयात्रा निकाली जाएगी। जानकारी देते हुए समाज के कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि सायंकाल सात बजे से अग्रसेन भवन हीरापुर में आयोजित होनेवाला तृतीय श्री श्याम वार्षिक महोत्सव भक्ति, संगीत और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुपम संगम होगा। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन कलाकार बाबा श्याम की महिमा, लीला और कृपा का भावपूर्ण गायन की प्रस्तुति देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...