गोंडा, दिसम्बर 31 -- गोण्डा, संवाददाता। इस रूट से होकर जाने वाली 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस अपने निश्चित समय से 11 घंटा 46 मिनट लेट स्टेशन पर पहुंची। जिससे यात्रा करने के लिए यात्री देर तक स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रहे। यही नहीं 13019 बाघ एक्सप्रेस 11 घंटा 8 मिनट, 15566 वैशाली एक्सप्रेस 8 घंटा 19 मिनट, 15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 12 घंटा 31 मिनट, 14611 राधिकापुर एक्सप्रेस 6 घंटा 49 मिनट ,22538 कुशीनगर एक्सप्रेस 4 घंटा 39 मिनट, 15134 छपरा अमृतसर भारत एक्सप्रेस पांच घंटा 6 मिनट लेट स्टेशन पर पहुंची। जिससे यात्रा के लिए आए यात्री काफी परेशान हुए। यात्रियों ने ट्रेन को समय से संचालन के लिए रेलवे अधिकारियों से मिलकर अपनी परेशानी से अवगत कराया था। इसके बावजूद भी तरह ध्यान नहीं दिया गया। जिससे गाड़ियां घंटो देरी से चल रही है। जबकि मंडल वाणिज्...