मुंगेर, अक्टूबर 5 -- जमालपुर। सीएम का काफिला जमालपुर पहुंचने के पूर्व ही जमालपुर व मुंगेर की पुलिस जवानों ने जुबलीवेल चौक पर वाहनों का आवागम ठप कर दिया। सीएम का काफिला जुबलीवेल चौक करीब 3 बजे दोपहर में क्रॉस किया। सीएम सीधा बियाडा पहुंचे, जहां मदर डेयरी मिल्क यूनिट की स्थापना को लेकर भूमि पूजन किया व शिलान्यास किया। इसके बाद जेएसए मैदान पहुंकर जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सीएम का काफिला पुन: जुलबीवेल चौक से शाम 4.45 के करीब क्रॉस की। इस बीच पुलिस-प्रशासन ने जुबलीवेल चौक पर पूरी चौकसी के साथ खड़ी रही। और लोग अपने वाहन के साथ यहां पौने दो घंटें तक इंतजार करते रहे। जबतक सीएम लौटे नहीं तबतक जाम की स्थिति जुबलीवेल चौक से स्टेशन रोड व नीचली सड़क अवंतिका मोड़ व सदर बाजार में बनी रही। वहीं मूसलाधार बारिश शुरू होने पर कई वाहन चालकों ने...