लखनऊ, मई 27 -- छपिया (गोंडा)। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक महिला को पौने छह किलो से अधिक मादक पदार्थ (गांजे) के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी महिला को पुलिस ने न्यायालय रवाना किया है। एसओ संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार को आबकारी विभाग के निरीक्षक अमर सिंह और दरोगा घनश्याम वर्मा की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बभनी रेलवे क्रासिंग के पास शक के आधार पर एक महिला को रोका। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पांच किलो 832 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा )बरामद किया गया । एसओ ने बताया कि सुमित्रा उर्फ सुभद्रा उर्फ जंगलाही पत्नी स्वर्गीय बद्री प्रसाद निवासी बभनी खास थाना छपिया को गिरफ्तार किया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...