शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशभर में एक साथ 13 पुलों की मरम्मत के लिए करीब 20 करोड़ 33 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसी क्रम में शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र में स्थित कोला घाट पुल की मरम्मत को भी मंजूरी मिल गई है। करीब दो किलोमीटर लंबे इस पुल के जीर्णोद्धार के लिए शासन ने पौने चार करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। लंबे समय से जर्जर हालत में होने के कारण इस पुल को लेकर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही थीं। लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले मरम्मत कार्य में पुल की क्षतिग्रस्त स्लैब, बीम और रेलिंग को बदला जाएगा। इसके साथ ही पुल की सतह को मजबूत किया जाएगा, ताकि भारी और हल्के वाहनों का आवागमन सुरक्षित रूप से हो सके। बरसात के मौसम में जलभराव और फिसलन की समस्या को देखते हुए ड्र...