हाथरस, दिसम्बर 22 -- डीपीएस हाथरस के मैदान पर चल रहा हाथरस सीजन टू अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट अंतिम चरण में पहुंच गया है। सोमवार को टूर्नामेंट के दो आखिरी लीग मैच आयोजित किए गए। जिसमें पहले मुकाबले में पौनिया स्पोर्ट्स टाइंटस और हाथरस हरिकेंस टीम ने अपने अपने मुकाबले जीते। आज दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। वहीं बुधवार को फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा। पहले मुकाबले में टॉस जीतकर धातक वारियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम 80 रन बनाकर आल आउट हो गई। अनमोल व रोबिन ने 15-15 रनों का योगदान दिया। कृष्णा ने चार व माधव ने दो विकेट लिए। पौनिया स्पोर्ट्स टाइंटस की टीम ने छह विकेट से मुकाबले को आसानी के साथ जीत लिया। अश्वनी ने 30 व धैर्य ने 26 रनों का योगदान दिया। अनलोमल ने तीन व दिव्यांश ने एक विकेट लिया। कृष्णा कुमार को...