कौशाम्बी, दिसम्बर 27 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। नेशनल हाईवे किनारे लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए गए हैं। लोहे का ट्री-गार्ड पर चोरों की निगाह गड़ी है। ठंड के मौसम में कोहरा पड़ने पर अब चोर इन ट्री-गार्ड को एक-एक करके गायब कर रहे हैं। शनिवार की भोर में नरसिंहपुर कछुवा गांव के सामने हाईवे किनारे लगे ट्री-गार्ड को उखाड़कर ले जा रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इसकी पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता। फोटो व वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इन चोरों का सुराग लगाना शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...