मऊ, जुलाई 12 -- मऊ। वन महोत्सव-2025 के अंतर्गत जिला गंगा समिति के तत्वावधान में डीएवी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को वृक्ष संरक्षण जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को पौधों के संरक्षण और पालन-पोषण के लिए प्रेरित किया गया। वहीं प्रधानाचार्य देव भास्कर तिवारी ने छात्र-छात्राओं को वृक्ष संरक्षण की शपथ दिलाई। कहा कि वृक्ष न केवल जीवनदायिनी हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। जिला गंगा समिति के जिला परियोजना अधिकारी डा. हेमंत यादव ने कहा यदि हमें प्रदूषणमुक्त, हरा-भरा और सुरक्षित भविष्य चाहिए, तो केवल वृक्ष लगाना पर्याप्त नहीं है, हमें उन्हें बचाना भी आना चाहिए। इस दिशा में युवाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने पौधरोपण के लाभ और पर्या...