बरेली, जून 7 -- ईद उल अजहा को इस बार खास तरीके से मनाने की तैयारी है। बकारीद की नमाज के बाद लोगों को पौधों के रूप में ईदी दी जाएगी। ईदी देने का मकसद अपने घर-परिवार, आसपास के वातावरण को खूबसूरत बनाना है। आमतौर पर ईदी के रूप में नकदी या उपहार ही दिए जाते हैं, लेकिन इस बार पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधे ईदी के रूप में देने का फैसला लिया है। मस्जिदों के इमाम और सामाजिक संगठन के लोग इस पहल की शुरूआत करने जा रहे हैं। सात जून को ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जाएगा। बरेली में इस त्योहार को खास बनाने की तैयारी की गई है। ईदगाह से लेकर शहर, देहात की खास मस्जिदों में नमाज के बाद लोगों को पौधे बांटे जाएंगे। इस पहल की सराहना मस्जिदों के इमाम, मुतावल्ली, सामाजिक संगठन से जुड़े ने की। मस्जिद कमेटियों से जुड़े लोगों ने कहा जिस तरह आज वातावरण प्...