बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- पौधा संरक्षण पाठशाला : कीट-व्याधियों से फसलों के बचाने की बारीकियां जानेंगे किसान प्रत्येक प्रखंड की 3 पंचायतों में लगेगी पाठशाला, 6 सत्रों में चलेगा विशेष अभियान खेतों में जाकर डेमो के माध्यम से बीज उपचार व कीट प्रबंधन के बताये जाएंगे तरीके फोटो पौधा : अस्थावां के महमदपुर में लगी पौधा संरक्षण पाठशाला में किसानों को कीट प्रबंधन की जानकारी देते मास्टर ट्रेनर। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। फसल सुरक्षा योजना कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत में पौधा संरक्षण पाठशाला लगायी जा रही है। छह सत्रों में चलने वाले विशेष अभियान की शुरुआत हो चुकी है। जिले के 20 प्रखंडों में कुल 60 पाठशालाएं लगायी जाएंगी। पहले चरण में अस्थावां, हरनौत, हिलसा, चंडी समेत अन्य प्रखंडों में पाठशाला लगाकर पौधा संरक्षण विभाग के मास्टर ट्रेनर कीट-व्याधिय...