मुजफ्फर नगर, जुलाई 15 -- कस्बे की शिक्षण संस्था सनातन धर्म इंटर कॉलेज में नागरिकों ने पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। सोमवार को मीरापुर के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में सभ्रांत नागरिकों ने कस्बें के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में कई वट,जामुन,आम समेत कई फलदार व छायादार पौधे रोपित किए।इस दौरान पौधा रोपित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, बल्कि समाज को जागरूक करने का भी माध्यम है।समाजसेवी अरुण शर्मा ने कहा कि अपने भविष्य की पीढ़ियों को शुद्ध वातावरण देने के लिए तथा प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए सभी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। भाजपा नेता प्रवीण शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा अवश्य लगाना चाहिए।पूर्व मण्डल अ...